देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्णाटक की 15 सीटों पर मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए, जिसके नतीजे सबसे ज्यादा बुरे कांग्रेस के लिए रहे। समाजवादी पार्टी को भी निराशा हाथ लगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार क्रासवोटिंग की वजह से हार गये। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की भी हार हुई।
उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटें हैं, जहां समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर खेला कर दिया। एक विधायक गैर हाजिर रहीं, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। चुनाव तो 10 सीटों पर ही होना था लेकिन बीजेपी 8 उम्मीदवार उतारे जबकि सपा ने 3. 7 सीटों पर बीजेपी की जीत तय थी, जबकि सपा को 2 सीटें मिलनी थी। असली मुकाबला 10वीं सीट को लेकर था। लेकिन सपा के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिला और आठवीं सीट भी बीजेपी के हिस्से में आ गई। कुल मिलाकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के नतीजे के बाद हड़कंप है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही यूपी के नतीजे भी भावी लोकसभा चुनाव के नतीज की कहानी बयां कर रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के नतीजे से भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।