सुनीता विलियम्स के बगैरअंतरिक्ष से लौटेगा स्टारलाइनर, बोइंग को 83 अरब रुपये का होगा नुकसान

बोइंग कंपनी का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान क्रू के सदस्यों के बिना ही धरती पर लौटेगा। इससे बोइंग को 83 अरब रूपये का नुकसान होगा। अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नासा ने यह फैसला लिया है। स्टारलाइनर के साथ गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लाया जाएगा।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने शनिवार को घोषणा की कि सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर गया बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल खाली वापस आएगा। इसके प्रपल्शन सिस्टम में खराबी के चलते अंतरिक्ष यात्रियों को इसके साथ नहीं लाने का फैसला किया गया है। इसका मतलब है सुनीता विलियम्स और विल्मोर को अब 6 महीने और आईएसएस पर बिताने होंगे। दोनों अंतरिक्ष यात्री 80 दिनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं, जबकि उन्हें जून की शुरुआत में केवल 8 दिनों के मिशन पर भेजा गया था। अब वे फरवरी 2025 में एलन मस्क के स्पेसएक्स के क्रू-9 वाहन पर वापस लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *