सरना नवयुवक संघ की बैठक, करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारियों की समीक्षा, एक सितम्बर को स्वर परीक्षण

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची: सरना नवयुवक संघ, केन्द्रीय समिति की रांची में हुई बैठक में करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गयी। संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि उराँव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मौके पर करम पूर्व संध्या समारोह के लिए एकल गीत प्रस्तुति हेतु स्वर परीक्षण का भी आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य रूप से ग्यारह छात्र-छात्राओं ने स्वर परीक्षा दी और 4 उद्घोषक-उद्घोषिका के लिए अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 1 सितम्बर को स्वर परीक्षण एवं तैयारी उप समिति का गठन किया जाएगा और विभिन्न आदिवासी छात्रावास से विद्यार्थियों को सामान्य सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से साधू उराँव, डॉ बंदे खलखो, सुखराम उराँव, जगदीश उराँव, कृष्णा उराँव, प्रियंका उराँव, लक्ष्मन उराँव, लखन उराँव, पुष्पा तिग्गा, गणेश उराँव, संजू लकड़ा, सुभाष उराँव, महेंद्र उराँव, सुनिता उराँव, सालदीप उराँव, पूजा कच्छप, आशा कुमारी, फुलमनी उराँव, अंजली तिग्गा, मनीषा कुमारी, संतोषी उराँव, ईशा टोप्पो, मिका उराँव, सृष्टि तिर्की, बिमला उराँव, बिनोद उराँव, संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी, ज्योति तिग्गा, रिंकी खलखो, पुष्पा बेक, बालमुनि उराँव, पवन बेदिया, लालेश्वर उराँव, रेखा केरकेट्टा, शशि मिंज, दिनेश उराँव, अनिल तिर्की, प्रेम तिर्की, कमला कुमारी, जयमुनी कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *