♦Laharnews.com♦
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना में 15 यात्रियों के मौत की खबर है। यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है। मालगाड़ी के चालक कीर भी मौत हो गयी है। घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह सियालदाह जा रही थी। ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मारी। बताया जाता है कि मालगाड़ी के चालक को रूकने का सिग्नल दिया गया था, लेकिन मालगाड़ी रूकी नहीं और इस वजह से यह दुर्घटना हो गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है
ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है। इस बीच प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना पर पीड़ितों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है।