हमारे बारे में
जनसरोकार की पत्रकारिता से जुड़ी पत्रकारों की टीम डिजिटल मीडिया के जरिये बदलाव का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है और मकसद सिर्फ एक है – आपकी आवाज किसी सीमा तक सिमट कर नहीं रहे। खबरों के लिए सुबह का इंतजार सूचना–तकनीक के इस दौर में व्यावहारिक नहीं है। देश‚दुनिया और राज्यों की खबरों से हर पल–हर क्षण आप रूबरू होते रहेंगे। खबरें आपके स्मार्ट फोन और कम्प्यूटर–लैपटॉप से आपतक पहुंचती रहेंगी। सूचना तकनीक के जरिये आपके खबरों की मौजूदगी हर जगह होगी। झारखंड–बिहार के दूरदराज और कस्बाई क्षेत्रों की बात करें तो उनकी खबरें मीडिया की मुख्य धारा में प्रायः जगह नहीं बना पाती हैं। लहरन्यूज डॉट कॉम के पत्रकारों की टीम इन खबरों तक पहुंचेगी और देश दुनिया को आपकी समस्याओं‚ दुख–दर्द का अहसास कराएगी और उसके समाधान का रास्ता खोजेगी। आपके लिए हमें जिस चौखट तक दस्तक देना होगा ‚वहां तक हम पहुंचेंगे। हमें मालूम है कि हमारे पास संसाधन सीमित भी नहीं‚ अल्प हैं। हमारे पास कुछ है तो वह है‚ हौसला‚ सच के साथ चलने की हिम्मत‚ आपका साथ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता का लंबा अनुभव। यकीन मानिये! आपकी खबरों पर किसी तीसरे का दखल नहीं होगा। खबरें दबेंगी नहीं। खबरों को निष्पक्ष और बेबाक अंदाज में मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने की हमारी कोशिश होगी। लोकतंत्र के पहरेदार और चौथे खम्भे के रूप में जनसरोकार से जुड़े हर मुद्दों पर हमारी पैनी नजर रहेगी।