भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अबतक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। यह लगातार तीसरा हफ्ता जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। 17 मई से पहले के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.561 अरब डॉलर बढ़कर 644.151 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा गया था, लगातार कई हफ्ते की वृद्धि के बाद पांच अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर है।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले तीन हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मई को समाप्त सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 648.7 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार( 24 मई ) को यह जानकारी दी है। यह विदेशी मुद्राभंडार में वृद्धि का लगातार तीसरा हफ्ता है। इससे पहले के हफ्ते में यह 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर रहा था।