♦Laharnews.com Correspondent♦
गुमला : झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने एक लाख रुपये का इनामी नक्सली राकेश उरांव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इस नक्सली को कुरुमगढ़ थाना इलाके के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके बारे में पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि वह अपने गांव में छिपा हुआ है। नक्सली के पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली, 50 डेटोनेटर, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, केल्शेक्स पाउडर की बरामदगी की गयी है।