रांची : सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 67.04 मिलियन टन का कोयला उत्पादन और 60.9 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर सीसीएल ने नया रेकॉर्ड बनाया है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले कोयले की कमी के कारण देश के कई पावर प्लांट में उत्पादन बंद होने की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन आज की स्थिति बिल्कुल अलग है। सीसीएल न सिर्फ आसपास की कंपनियों को मांग के अनुसार कोयले की आपूर्ति कर रही है, बल्कि देश के दूसरे राज्यों राज्यों को भी कोयला दे रही है।