रांची : रांची में सोमवार से हेलमेट चेकिंग अभियान की शुरूआत जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से की गयी। पहले ही दिन कई स्कूली छात्र और उनके अभिभावकों को बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते पकड़ा गया। उनके वाहनों को जब्त कर यातयात थाना भेज दिया गया है। अब जब्त वाहनो को कोर्ट से ही छुड़ाया जा सकता है। हेलमेट चेकिंग के क्रम में रांची के एसडीओ भोर सिंह यादव सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे ही डीपीएस स्कूल के पास पहुंच गये थे। फिर एक-एक कर बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों की धरपकड़ शुरू हो गयी। छात्रों के अभिभावकों को तत्काल बुलाया गया, वे भी बगैर हेलमेट पहने ही वहां पहुंच गये। फिर उन्हें भी फटकार लगायी गयी और उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया। एसडीओ ने कहा कि बगैर हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए बच्चे से कहीं अधिक जिम्मेवार उनके अभिभावक भी है। ऐसे अभिभावकों के ड्राइविंग लाइसेंस को ही रद्द करने की कार्रवाई अब की जाएगी।