रांची : झारखंड के गुमला जिले के भभरी में छह महीने पहले दादी और पोती की हत्या कर दी गयी थी। लेकिन अबतक अपराधकर्मी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कानून का शिकंजा कुकर्मियों से दूर है। यह मामला मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में शिकायतों की समीक्षा के दौरान सामने आया। मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने इस दोहरे हत्याकांड में अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी अबतक नहीं होने पर गुमला के एसपी को शो-कॉज किया है। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखने और जांच कराने का निर्देश दिया है।
अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने अवैध निर्माण को करें सील
रांची के हरमू रोड में जैन भवन के पीछे नवनिर्मित अपार्टमेंट ऋषभ टावर के मालिक प्रदीप कुमार द्वारा बेसमेंट में पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं देने की बजाए कार्यालय खोल दिया गया है। श्री वर्णवाल ने बेसमेंट को सील करने का निदेश दिया।
वेतन से करना होगा मानदेय का भुगतान
सिमडेगा जिले में एमएसडीपी के तहत सात प्रखंड स्तरीय सुविधादाताओं की नियुक्ति संविदा पर की गई थी। इनसे कार्य कराकर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सचिव ने कल्याण विभाग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि वह सिमडेगा के उपायुक्त से पूछें कि सुविधादाताओं से कार्य कराकर उन्हें मानदेय का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी के वेतन से सुविधादाताओं के मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया।
डोभा निर्माण की राशि का भुगतान करें
मुख्यमंत्री के सचिव ने डोभा निर्माण की राशि भुगतान के लिए सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र लिखने का आदेश दिया है। राशि भुगतान में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि राशि का भुगतान नहीं होने पर जिले के भू-संरक्षण पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही बरतने के आरोप म ेंधनबाद, हजारीबाग एवं गोड्डा जिले के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया गया है।