रांची : गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के खिलाफ चल रही सियासत कीगर्म हवा अब रांची पहुंच चुकी है। झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने समर्थकों के साथ इस मुद्दे पर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी धरना स्थल पर पहुंचे। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की और उन्हें बताया कि ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ पावर प्लांट के लिए वहां रैयतों से जमीन ली जा रही है। उन्होंने इसे अपराध,साजिश और षडयंत्र बताया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। दूसरी ओर 44 रैयतों के साथ प्रदीप यादव गोड्डा में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को वहां जमीन की मापी के लिए अफसर व कर्मचारी पहुंचे हुए थे, लेकिन लेकिन जमीन मापी की भनक ग्रामीणों को लग गयी और वे परंरागत हथियारों के साथ वहां धमक पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन सरकार ले लेगी तो वे जिंदा कैसे रहेंगे। खेती कैसे होगी।