रांची : केन्द्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में लिये गये फैसले को देखते हुए झारखंड में भी वीआईपी वाहनों में बत्तियों का दिखना अब इतिहास बन जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में सभी सरकारी वाहनों से रंगीन बत्ती(लाल/नीला) को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। ।
इस बीच झारखंड सरकार की ओर से भी सभी सरकारी वाहनों से रंगीन बत्ती हटाने के सिलसिले में 20 अप्रैल को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी। सरकारी वाहनों से रंगीन बत्ती हटाने संबंधी आदेश राज्य में तत्काल प्रभाव कर दिया गया है। साथ ही सरकारी वाहनों में लाल-नीला बत्ती लगाने संबंधी पूर्व में जारी सभी अधिसूचनाओं को भी निरस्त कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक अब सिर्फ फायर बिग्रेड में फ्लैशर युक्त नीली बत्ती, पीसीआर वैन्स/पायलट वाहन में बहुरंगी नीली, सफेद व लाल बत्ती और एम्बुलेंस में बैगनी ग्लास के साथ ब्लींकर युक्त लाल बत्ती लगाने की अनुमति होगी।