लिट्टीपाड़ा में 240.44 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज का दिन संथालपरगना खास कर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिये महत्वपूर्ण दिन है। लिट्टीपाड़ा में जलसंकट को दूर करने के लिये 217 करोड रुपये की राशि से बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है। यह योजना तीन वर्षो में पूरी होगी। इस योजना के तहत लोगों के घर तक पाईपलाईन से पानी पहुंचाया जायेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को लिट्टीपाड़ा में कुल 240.44 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास तथा 40.77 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रखंड के छोटासूरजबेड़ा गांव में अति कमजोर जनजातीय समूह(पीटीजी)डाकिया योजना का शुभारंभ भी किया तथा प्रखंड मुख्यालय के विद्यालय में स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत बच्चों का नामांकन भी करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत राज्यभर में 3 लाख 80 हजार घर का निर्माण किया जायेगा। 400 करोड रूपये से 30 हजार स्कूलों में बैंच डेस्क उपल्बध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 10 साल के अंदर झारखंड विकसित राज्य होगा।स्थानीय नीति के तहत अब जल्द ही 18 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। पढ़ेलिखे लेगों को रविवार के दिन अपने अपने क्षेत्र के स्कूल में एक घंटा समय देने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *