गिरिडीह : सदर प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम गरहाटाँड़ में इन दिनों पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे यहां के निवासी काफी परेशान है। इस भीषण गर्मी में यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के ज्यादातर चापानल खराब पड़े हुए हैं। इस वजह से स्थिति और भी भयावाह बन गई है। लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के संबंध में स्थानीय मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है। लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। अगर जल्द पानी की सुविधा बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने अफसर से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी जमकर कोसा और क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।