झाविमो का 29 को राज्यव्यापी मार्च, कार्यसमिति की 3 मई को बैठक

रांची : झारखंड विकास मोर्चा की एक दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 3 मई को विधानसभा सभागार में होगी। बैठक में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राज्य की दशा-दिशा सहित सरकार के कार्यों और हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचार किया जाएगा। खासतौर से गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण, इसी मामले में आंदोलन कर रहे प्रदीप यादव की गिरफ्तारी, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन सहित कई मुद्दों पर विचार कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जबरन भूमि अधिग्रहण एवं प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कल 29 अप्रैल को राज्यभर में प्रखंड मुख्यालयों में मोर्चा के पदधारी और कार्यकर्त्ता मार्च निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *