रांची : खस्सी -चिकन विक्रेता संघ की शुक्रवार को यहां हुई बैठक में रांची नगर निगम की नियमावली की समीक्षा की गई और एक स्वर में उसे रोजगार विरोधी बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक प्रो रिजवान अली अंसारी ने कहा कि नई नियमावली बेरोजगारी बढ़ाने वाला दस्तावेज है। आरोप लगाया गया कि इस मामले में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा राजनीति की जा रही है।अध्यक्ष नईम आलम ने कहा कि रोजी रोजगार को खत्म कर सरकार हमारे पारंपरिक पेशा को कारपोरेट सेक्टर को देना चाहती है। संघ के प्रवक्ता रमजान कुरैशी ने कहा कि लाईसेंस के लिए नगर निगम फार्म हिन्दी और उर्दू भाषा में भी प्रकाशित होना चाहिए। अभी यह सिर्फ अंग्रेजी में है।लोकाई कुरैशी ने कहा कि मछली चिकन और खस्सी के लिए जो सालाना लाईसेंस शुल्क जारी किया है, वह गरीब विरोधी है ।