नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शनिवार से 95 दिनों के लिए पूरे भारत के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान शाह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी, वहां 120 सीट हासिल करने के लक्ष्य पर ध्यान देंगे। जम्मू के अपने दौरे से एक दिन पहले शाह ने संवाददाताओं से कहा कि वह चुनावी महत्व के हिसाब से एक से तीन दिनों तक राज्यों में समय बिताएंगे। राज्यों को चुनावी महत्व के हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पार्टी संगठन की मजबूती पर गौर करेगी। पार्टी पश्चिम बंगाल पर भी खास ध्यान दे रही है। पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे अमित शाह कल ही दिल्ली वापस लौटे हैं।