नई दिल्लीः नीति आयोग ने वर्ष – 2024 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का सुझाव दिया है,ताकि प्रचार मोड के कारण शासन व्यवस्था में पड़ने वाले व्यवधान को कम किया जा सके। साथ ही चुनावों को लेकर कम से कम कैम्पेन करने पर भी नीति आयोग का जोर है। ऐसा होने से सरकारी कामों में व्यवधान नहीं आएगी। नीति आयोग का सुझाव मानने पर कुछ विधानसभाओं का कार्यकाल घट-बढ़ सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने पर जोर देते रहें हैं।