रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में सूचना तकनीक प्रौद्यौागकी के जरिये शिक्षण की तकनीक आज शिक्षिकाओं को बतायी गयी। प्रथम सत्र में डॉ मीणा सहाय ने प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा के सहयोग से सभी शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लास के द्वारा पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया। दूसरे सत्र में बाहर से आईसीटी एवं ऑनलाइन एग्जामिनेशन के एक्सपर्ट के द्वारा ओएमआर शीट की प्रयोग करने की तकनीक बतलाई गयी। साथ ही साथ शिक्षिकाओं के द्वारा जांची गयी कापियों के प्राप्तांक को ओएम्आर शीट के ऊपर किस विधि से चढ़ाना है, यह भी बतलाया गया। कहा गया कि सूचना एवं संचार तकनीक का इस्तेमाल जानना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में डॉ रेणुका ठाकुर, डॉ शर्मीला रानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।