देवघर : विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा वासुकिनाथ मंदिर प्रांगण के अंदर देवी, देवताओं की खंडित मूर्तियों को बदल कर पुनः नई मूर्ति स्थापित करने के लिए आज से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। मंदिर प्रांगण में अनुष्ठान शुरू करने से पहले खंडित मूर्तियों को धार्मिक रीति रिवाज से विसर्जन किया गया। उसके बाद धर्म परंपरा के अनुसार आज कलश यात्रा के साथ इस महान अनुष्ठान को शुरू किया गया है। कलश यात्रा के दौरान पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, उपाध्यक्ष मुन्ना बाबा, जीतू बाबा, सारंग बाबा ,दिवाकर बाबा, सहित अन्य कई पंडा समाज के प्रबुद्ध लोगों और काफी संख्या में महिलाओं द्वारा पवित्र शिव गंगा से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण में अनुष्ठान स्थल पर लाया गया। फिर विद्वान मंत्र और कर्मकांड ज्ञाता लोगों द्वारा विधिवत इस अनुष्ठान की शुरुआत की गई। बताते चलें कि मंदिर की कई देवी देवताओं की प्रतिमा खंडित हो चुकी थी। जिस को बदलने के लिए पिछले कई वर्षों से पंडा समाज के लोग प्रयत्नशील थे।