ई-चालान डिवाइस से चालान काटने की ट्रेनिंग

रांची : रांची में ई-चालान डिवाइस से चालान काटा जाएगा। इसकी तैयारी करीब-करीब पूरी की जा चुकी है। रांची ट्रैफिक पुलिस ई-चालान सेवा शुरू करने की कड़ी में आज 11 बजे से पुलिस मुख्यालय में डाटा सेंटर ब्रांच में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर और ट्रैफिक थानेदार को ई-चालान डिवाइस से चालान काटने की ट्रेनिंग दे रही है। इस ट्रेनिंग में चालीस पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । दूसरे चरण में और बाकी पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी  संजय रंजन के आदेश के बाद रांची ट्रैफिक पुलिस जल्द ही ई-चालान सेवा शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *