♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आजसू को छोड़ कर अब अपने समर्थकों के साथ राजद का दामन थाम लिया है। राजद के झारखंड प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर राधा कृष्ण किशोर ने कहा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया है। लेकिन ऐसा करने से उनकी विचारधारा को कैद नहीं किया जा सकता है। कहा, राजद में शामिल होने का निर्णय काल परिस्थितियों के अनुरूप उन्होंने लिया है।
मिलन समारोह में प्रदेश राजद के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद शोषितों, दलितों, आदिवासियों, अकलियतों एवं विशेष कर गरीबों की पार्टी है। कहा- पलामू प्रमंडल के सबसे कद्दावर नेता राधा कृष्ण किशोर काफी प्रतिष्ठित, अनुभवी और परिपक्व नेता है।
इस अवसर पर राजद नेता एवं झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई लोगांे ने अपने विचार रखे।