♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: केन्द्र के बाद अब झारखंड सरकार की ओर से भी अनलॉक-5 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।
इस गाइडलाइन के अनुसार 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थलों को नहीं खोला जाएगा।
दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर भी सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
♦सरकार का निर्देश घरों में करें दुर्गा पूजा.
♦छोटे पंडाल बनाने के निर्देश ताकी दुर्गा पूजा की परंपरा न टूटे.
♦किसी थीम पर पूजा पंडाल नहीं बनेगी.
♦पूजा पंडाल के आसपास न विद्युत व्यवस्था न साज सज्जा की इजाजत.
♦स्वागत द्वार या तोरण द्वार भी नहीं बनेंगे.
♦मू्र्ति के आस पास जाने की इजाजत नहीं होगी, बाकी क्षेत्र खुला रहेगा.
♦4 फीट से कम की मूर्ति ही बनेगी. उद्घोषणा की व्यवस्था नहीं होगी. कोई मेला नहीं लगेगा.
♦पंडाल के आस पास कोई खाने पीने की स्टॉल नहीं लगेगी.
♦किसी भी हालत में पंडाल के अंदर 7 लोगों से ज्यादा नहीं होंगे.
♦विसर्जन में भी जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करना होगा.
♦कोई संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा.
♦प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा.