♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: झारखंड की दो सीटों दुमका और बेरमो में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 63 फीसदी वोटिंग हुई। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 60.20 फीसदी और दुमका में 65.27 फीसदी वोटिंग हुई। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। दोपहर बाद 3 बजे तक दुमका में 59.10ः व बेरमो में 56.30ः मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह नौ बजे तक दुमका में 13.89 व बेरमो में 12.67 फीसद वोट पड़े थे।
बेरमो में जहां शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। दुमका में पांच बजे तक वोट पड़े। भारत निर्वाचन आयोग तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत पूरी सावधानी व एहतियात के बीच मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस उपचुनाव में दुमका में 12 तथा बेरमो में 16 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी। दोनों सीटों पर एनडीए और यूपीए के प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला है। दुमका में पूर्व मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई तथा झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के बीच ही मुकाबला है। बेरमो में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह तथा पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के बीच मुकाबला है। दोनों सीटों के लिए 10 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सीट छोडने से दुमका तथा राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन से बेरमो सीट रिक्त हुई है।







Who's Online : 0