प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की खोज आखिरी दौर में पंहुच गई है। लेकिन तय नहीं है कि वैक्सीन की एक डोज होगी या 2 डोज होंगी। पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सबने एक-एक देशवासी की जान बचाने को प्राथमिकता दी है। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद वह सबको मिले।
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करें। पीएम मोदी कोरोना की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अब पहले से अच्छी स्थिति में है। हम लोग पीएम केयर्स फंड के जरिए लोगों की सहायता कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लोगों को चेताया कि वे सतर्क रहें और मास्क के साथ सामाजिक दूरी बरतें। लापरवाही करने पर कहीं ऐसा न हो कि हमारी किश्ती वहीं डूब जाए, जहां पानी बहुत कम है।
पीएम ने कहा कि कोरोना के पहले पहला चरण में लोगों में डर बहुत था। लोग खौफ में थे। दूसरे चरण में भय के साथ दया की स्थिति भी बन गई है . लोग अपनी बीमारी छिपाने लगे. तीसरे चरण में लोग संक्रमण की बीमारी को स्वीकरने लगे। वहीं अब लोग लापरवाह होने लगे हैं।
पीएम ने कहा कि हमारे पास एक ही रास्ता बचा हुआ है और वह है लोगों को जागरूक करना। यह बीमारी आगे न बढ़े, हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी। देश धीरे-धीरे आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकलना लगा है। कई देशों और हमारे भी कई राज्यों में कोरोना कम हो रहा है। लेकिन हमें लगातार सतर्क रहना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग जरूरी है. केवल बड़े शहर ही नहीं, हमें गांव- कस्बों के आसपास भी अपने निगरानी तंत्र और ढांचागत सुविधाओं को ठीक करना होगा। हमें कोरोना से मृत्यु दर को एक पर्सेंट से भी नीचे लाना होगा।कुछ राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नजर डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चैथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है, जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 34 हजार 218 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं। देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है।