नई दिल्लीः भारतीय सेना के प्रमुख आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार (28 नवंबर) को चेतावनी दी है देश की सीमा पर आतंकियों का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा, हमारी पश्चिमी सीमाओं पर मौजूदा हालात में आतंकवाद अभी भी गंभीर खतरा बना हुआ है और सभी कोशिशों के बावजूद इसमें कमी नहीं आ रही है। नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के लांच पैड हैं और आतंकी सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
आर्मी चीफ ने जानकारी दी है कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही आतंकी घुसपैठ का अंतिम प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि बर्फ का स्तर अधिक हो जाने से सीमा पर घुसपैठ करना आतंकियों के लिए नामुमकिन हो जाता है। लिहाजा आतंकियों ने घाटी में दक्षिण की ओर आना शुरू कर दिया है और अब निचले इलाकों के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश में जुट गए हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंगें शामिल हैं।