♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: कार्तिक पूर्णिमा मौके पर सोमवार को रांची में कार्तिक पुर्णिमा जतरा सह फाइनल फुटबाल टूर्नामेन्ट का आयोजन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बिरसा पाहन की अध्यक्षता में किया गया। मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट के जरिये निकला, जिसमें प्रकाश क्लब सामलौंग की टीम विजेता घोषित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिजरी विधान सभा के विधायक राजेश कच्छप,विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुण्डा, माही केयर फाउंडेशन के आशीष रंजन दिक्षित सहित कई लोग मौजूद थे।
विजेता टीम को 25 किलो का खस्सी,कप तथा मेडल दिया गया। उपविजेता को 20 किलो का सस्सी,कप तथा मेडल मिला। तृतीय विजेता को मिनी बाजार सदाबाहार चैक के टीम को 15 किलो का खस्सी और मेडल दिया गया। चतुर्थ विजेता को 15 किलो खस्सी और मेडल दिया गया।
आयोजन समिति में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष सामेल हपन,उपाध्यक्ष अरूण पाहन,कोषाध्यक्ष अनिल मुण्डा,सचिव छोटू गोप की भूमिका अहम रही।
पुस्कार वितरण में मुख्य रूप से केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुण्डा,मुख्यपाहन जगलाल पाहन,महासचिव कृष्णकांत टोप्पो,सचिव डब्लू मुण्डा,सदस्य अनिल उराँव,समाज सेवी सुजीत शर्मा,मुनचुन राय मौजूद थे। संचालन सोनल कच्छप ने किया।