राजभवन के पीछे पोस्टरबाजी करने वाले 5 नक्सली गिरफ्तार

♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
  रांची: रांची में राजभवन के पीछे पोस्टरबाजी करने वाले 5 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची के एसएसपी ने एसके झा ने मीडिया को बताया कि इस मामले में शामिल अन्य नक्सलियों की पुलिस तलाश कर रही है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बोलेरो, मोटरसाइकिल और काफी संख्या में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के बैनर की बरामदगी हुई है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार छापेमारी कर सुनील उरांव, कालीचरण मुंडा, देवानंद मुंडा, रौशन मुंडा, राहुल की गिरफ्तारी की है। सभी गिरफ्तार आरोपी ने पोस्टरबाजी में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *