रांची में आंदोलन कर रहे संविदाकर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज, कई जख्मी

♦Laharnews.com Correspondent ♦
 रांची: रांची में बिरसा चैक पर आंदोलनक कर रहे संविदाकर्मियों पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुलिस की लाठी से एक दर्जन से अधिक आंदोलनकारियों को गंभीर चोट पहुंची है। बिरसा चैक पर पिछले एक महीने से वे आंदोलन कर रहे हैं।
शुक्रवार को वे सीएम आवास का घेराव करना चाहते थे। दोपहर लगभ 12 बजे वे हाथों में बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए झारखंड मंत्रालय की ओर जाने लगे। इसी दौरान बिरसा चैक पर पुलिस इन्हें घेरकर लाठियां बरसाने लगीं। लगभग डेढ़ घंटे तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
गौरतलब है कि झारखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत इन संविदा कर्मियों की नियुक्ति 14वें वित्त आयोग के तहत हुई थी। 15वें वित्त आयोग में केंद्र सरकार ने राज्य मद से इन्हें भुगतान करने का निर्देश दिया है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभीतक इस संबंध में कोई स्पष्ट नीति लागू नहीं की गयी है। इन्हें डर है कि इनकी नौकरी समाप्त हो जाएगी। संविदाकर्मी बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी संविदा अवधि विस्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *