♦HIMANSHU SHEKHAR♦
रांची: चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो की हालत बिगड़ गयी है। रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को चिकित्सकों की सलाह पर दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है। शनिवार को विस्तारा के विमान को एयर एबुलेंस बनाकर उन्हें दिल्ली ले जाया गया। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव भी मौजूद हैं। इससे अलावा 8 सदस्यीय मेडिकल टीम भी रांची से उनके साथ रवाना हुई है।
लालू को सांस में परेशानी, फेफड़े में पानी, निमोनिया और चेहरे में सूजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। रिम्स, रांची के मेडिकल बोर्ड के फैसले के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए यहां से शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया।
लालू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलते ही अपने चहेते नेता को देखने रिम्स में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और भीड़ में शामिल लोग लालू के समर्थन में नारे लगा
रहे थे।
शुक्रवार रात लगभग एक बजे पिता से मिलकर रिम्स के पेइंग वार्ड से बाहर निकले तेजस्वी ने कहा कि लालू पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में लगातार क्रिटनिन लेवल भी बढ़ रहा है। उनका शरीर पहले के मुकाबले बेहद गिर गया है।