♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची, तमाड़: राजधानी रांची के कई ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है। तमाड़ वन क्षेत्र के कुंदला गांव निवासी बुधराम मुंडा को एक जंगली हाथी ने पटककर मार डाला। घटना रविवार रात्रि 1.30बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के भाई सांडे मुंडा ने बताया कि मेरे बड़े भाई रात के 1.30 बजे के आसपास घर से बाहर शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें जमीन पर उठाकर पटक दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें आनन-फानन में तमाड़ अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रांची: ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का कहर,एक व्यक्ति की मौत







Who's Online : 0