♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालयके आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा – लोकतंत्र का आधार जनमत है और जनमत का आधार है मतदान। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर किसी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। कहा- मतदान की प्रक्रिया में साफ स्वच्छ वातावरण और पारदर्शिता को बढ़ाने की आवश्यकता है। वे आज आर्यभट्ट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर e -EPIC लांच किया गया जिसके माध्यम से अब वोटर अपने मोबाइल पर ही मतदान पहचान पत्र प्राप्त कर सकेंगे ।
मौके पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्टेट आइकान पद्मश्री मुकुंद नायक, श्रीमती अशुंता लकड़ा एवं अजय मल्कानी सहित दिव्यांग मतदाताओं ,वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। वही 18 वर्ष पूरा कर पहली बार मत का अधिकार प्राप्त करने वाले युवाओं को मतदान पहचान पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हम सभी प्रण लें कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल डॉ नितिन मदन कुलकर्णी , रांची के उपायुक्त छवि रंजन, कुलपति रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रमेश पांडे ,प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।