चित्रकला कार्यशाला में झारखंड की संस्कृति की बह रही है धारा

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची के राज्य संग्रहालय में झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चित्रकला कार्यशाला धरोहर-2021 के दूसरे दिन शुक्रवार को चित्रकारों ने झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति, धरोहरों को अपने कैनवास पे उकेरा । वहां एक से बढ़ कर एक शानदार पेंटिंग बनायी गयी।
कार्यशाला के दूसरे दिन चित्रकार धनंजय कुमार ने झारखंड की संस्कृति, परिवेश और यहाँ की कला को जीवंत कर दिया । जाकिर साह ने झारखण्ड के त्योहार , सजित मिंज ने झारखण्ड की पुरातत्व धरोहर, राकेश कुमार ने झारखण्ड की सोहराई पेंटिंग, दयाल साव ने रामगढ के एक मंदिर और आचार्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने झारखण्ड की पौराणिक कथाओं को अपने कैनवास पर शानदार तरीके से उकेरा।

कल कार्यशाला के अंतिम दिन सभी कलाकारों की बनाई गयी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जायेगा एवं कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर में धरोहर ऑनलाइन पेंटिंग कम्पटीशन के विजेताओं पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *