दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, अलर्ट, इजरायल ने आतंकी हमला बताया

  नयी दिल्ली : दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम विस्फोट हुआ है। धमाके में आसपास खड़ीं कुछ कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इजरायल ने इसे आतंकी हमला ठहराया है। माना जा रहा है कि भारत-इजरायल राजनयिक संबंध के आज 29 वर्ष पूरे हो गये। कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी वजह से धमाके के लिए आज का दिन चुना गया।
घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम चल रहा था। इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है।
अलर्ट जारी किया गया
दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक आईईडी ब्लास्ट के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआईएसएफ ने विस्फोट की आशंका को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डो, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारत व इजरायल ने की बात,जांच एजेंसियां भी संपर्क में
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट को भारत सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। विस्फोट की घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के अपने समकक्षीय विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बात की। इसके अलावा विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अपने समकक्ष से बात हुई है। दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों और जांच एजेंसियों के बीच घटना के हर पहलू को लेकर संपर्क बना हुआ है। एनआईए और आईबी सहित केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है। भारत ने इजरायल को हर पहलू से जांच का भरोसा दिया है।

राजनयिकों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन
विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली समकक्ष को कहा है कि भारत ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। इजरायली दूतावास के राजनयिकों को पूरी सुरक्षा का उन्होंने आश्वासन दिया। जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गयी
धमाके के बाद यूपी और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी अहम प्रतिष्ठानों और एयरपोर्ट पर भी अलर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद अपनी टीम के साथ पहुंचकर तथ्यों को खंगाल रही है। एनआईए की टीम मौके का मुआयना करने के बाद तथ्यों के आधार पर सरकार के निर्देश के मुताबिक आगे की जांच पर फैसला करेगी। इस सवाल पर कि क्या भारत इजरायल की एजेंसियां संयुक्त जांच करेंगी या एनआईए को पूरी तरह जांच दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा, इस पर अभी कुछ कहना जल्दी होगा। फिलहाल इसे सर्वोच्च स्तर पर गंभीरता से लिया गया है।

एनआईए की टीम ने सबूत खंगाले
एनआईए की फॉरेंसिक टीम ने सबूत एकत्र किए हैं। घटना स्थल पर सूत्र यह भी बताते हैं कि एकत्र किए गए सबूत को जांच के लिए एनएसजी के नेशनल बम्ब डेटा सेंटर – एनबीडीसी भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *