पहली बार खोली गयी दिउड़ी मंदिर की दानपेटी,4.27 लाख रु बैंक में जमा हुए

♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची : झारखण्ड का प्रसिद्ध प्राचीन काली दिउड़ी मंदिर में 300 वर्षों बाद पहली बार शुक्रवार को नवगठित कमेटी के समक्ष दानपेटी खोली गयी। जानकारी के अनुसार दानपेटी में से चार लाख 27 हजार आठ सौ तीन रुपये निकले। इससे पूर्व दान की राशि का कभी हिसाब-किताब नहीं रहा। मंदिर के इतिहास को देखा जाये तो यह पहली बार हुआ की सार्वजनिक रूप से दानपेटी खोली गयी हो । ज्ञात हो कि अक्तूबर 2020 में बुंडू एसडीएम उत्कर्ष गुप्ता की मौजदगी में आधिकारिक रूप से दिउड़ी मंदिर सह दानपेटियों का अधिग्रहण कर लिया गया था। तब मंदिर के सरकारी अधिग्रहण को लेकर काफी बवाल मचा था।
इन तीन महीने में श्रद्धालुओं द्वारा दान में दी गयी राशि की गिनती अंचल कार्यालय में सीओ कमल किशोर सिंह की निगरानी में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *