UNION BUDGET 2021: अर्थव्‍यवस्‍था के लिए स्‍वस्‍थ भारत और मजबूत बुनियाद पर जोर

♦Laharnews.com Desk ♦

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. बड़ी बात यह है कि बजट में आम जनता को टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई है. बजट में मौजूदा टैक्स सलैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.कोरोना काल में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी. वित्त मंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया. कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा

.                       बजट की खास बातें

  • पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाया, एक्‍साइज ड्यूटी घटाई
  • सोना चांदी सस्ता होगा: वित्त मंत्री
  • विदेशे से आने वाले ऑटो पार्ट महंगे होंगे: वित्त मंत्री
  • विदेशी मोबाइल और चार्जर महंगे होंगे: वित्त मंत्री
  • तांबे के सामान भी सस्ते होंगे: वित्त मंत्री
  • लोहे और स्टील के सामान सस्ते होंगे: वित्त मंत्री
  • होमलोन पर पुरानी छूट 2022 तक लागू रहेगी: वित्त मंत्री
  • स्टार्टअप के लिए छूट 2022 तक लागू रहेंगी: वित्त मंत्री
  • अगली जनगणना डिजिटल होगी- वित्त मंत्री
  • अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ी: वित्त मंत्री
  • 6 साल में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या दोगुनी हुई: वित्त मंत्री
  • 2020 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 6.84 करोड़ हो गई, 2014 में 3.31 करोड़ थी: वित्त मंत्री
  • सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में राहत, 75 साल से ऊपर सिटीजन आयकर नहीं भरेंगे: वित्त मंत्री
  • 75 साल से अधिक के बुजुर्गों को पेंशन पर इनकम टैक्स से छूट: वित्त मंत्री
  • बुजुर्गों को पेंशन पर इनकम टैक्स से छूट: वित्त मंत्री
  • राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन शुरू होगा: वित्त मंत्री
  • 2023—24 तक राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य : वित्त मंत्री
  • इमरजेंसी फंड 30000 करोड़ किया गया है: वित्त मंत्री
  • दिसंबर 2021 में मानव रहित गगनयान रवाना होगा: वित्त मंत्री
  • राजको​षीय घाटा 6.8 फीसदी होने का अनुमान: वित्त मंत्री
  • 22 और फसलों को निर्यात कर सकेंगे किसान: वित्त मंत्री
  • असम बंगाल में महिलाओं और बच्चों के लिए फंड : वित्त मंत्री
  • 1000 ई मंडियां खोली जाएंगी: वित्त मंत्री
  • चाय श्रमिकों के लिए 1000 करोड़ रुपये: वित्त मंत्री
  • पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम, इसके तहत 35219 करोड़ रुपए 6 वर्षों में खर्च होंगे : वित्त मंत्री
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये: वित्त मंत्री
  • 750 एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे: वित्त मंत्री
  • पीपीपी मॉडल पर खुलेंगे सैनिक स्कूल: वित्त मंत्री
  • 15000 सरकारी स्कूलों का स्तर सुधरेगा: वित्त मंत्री
  • 100 नए सैनिक स्कूल खुलेंगे: वित्त मंत्री
  • सभी मजदूरों को ईएसआई के दायरे में लाया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 32 राज्यों में वन नेशन वन कार्ड योजना लागू: वित्त मंत्री
  • धान खरीदारी पर 2013-14 में 63 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। इस बार यह बढ़कर 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए हो चुका है: वित्त मंत्री
  • गेहूं किसानों को MSP के रूप में 75100 करोड़ रुपये दिए गए: वित्त मंत्री
  • MSP सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव: वित्त मंत्री
  • लागत का डेढ़ गुना ज्यादा MSP देंगे: वित्त मंत्री
  • किसानों के ​वेलफेयर के लिए प्रतिबद्ध: वित्त मंत्री
  • विनिवेश से सरकार को 1.75 लाख करोड़ मिलेंगे: वित्त मंत्री
  • अगले साल कई पीएसयू का होगा विनिवेश: वित्त मंत्री
  • 2 सरकारी और एक बीमा कंपनी का विनिवेश होगा: वित्त मंत्री
  • LIC का IPO आएगा: वित्त मंत्री
  • छोटी कंपनी की परिभाषा बदलेगी: वित्त मंत्री
  • सरकारी बैंकों के लिए 20000 करोड़ का बजट: वित्त मंत्री
  • बीमा सेक्टर में 74 प्रतिशत विदेशी निवेश को अनुमति: वित्त मंत्री
  • डूबने वाले बैंकों को बचाएगी सरकार, बैड लोन के लिए असेट मैनेजमेंट कंपनी: वित्त मंत्री
  • मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर इसका हिस्सा होगा। वहीं, 6500 किलोमीटर हाईवे बंगाल में बनाया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 1100 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे वर्क्स केरल में होगा। इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे : वित्त मंत्री
  • वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून, 2022 तक तैयार हो जाएगा। सोन नगर-गोमो सेक्शन पीपीपी मोड पर बनेगा : वित्त मंत्री
  • नैशनल रेल प्लान 2030 तैयार है। फ्यूचर रेडी रेल सिस्टम बनाना हमारा लक्ष्य है। : वित्त मंत्री
  • कश्मीर में भी पाइपलाइन से गैस पहुंचाएंगे: वित्त मंत्री
  • 100 नए शहरों में पाइपलाइन से रसोई गैस: वित्त मंत्री
  • कोच्चि रेलवे फेस 2 के लिए 11.5 किलोमीटर 1957 करोड़ रुपए: वित्त मंत्री
  • चेन्नई मेट्रो फेस 2 118.9 किलोमीटर, लागत 63246 करोड़ रुपए: वित्त मंत्री
  • बेंगलुरू मेट्रो फेस 1, फेस 2 58.19 किलोमीटर 14788 करोड़: वित्त मंत्री
  • नागपुर मेट्रो फेस 2, नासिक मेट्रो लागत 5976 करोड़ रुपए, 2019 करोड़ क्रमश:: वित्त मंत्री
  • परिवहन मंत्रालय को 1.18 लाख करोड़ का आवंटन: वित्त मंत्री
  • हाइड्रोजन एनर्जी मिशन लॉन्च करेंगे: वित्त मंत्री
  • प्रीपेड स्मार्ट मीटर ज्यादा लगाए जाएंगे: वित्त मंत्री
  • ग्राहक अब खुद की बिजली कंपनी चुन सकते हैं: वित्त मंत्री
  • टियर 1 और टियर 2 के लिए नई मेट्रो सेवा: वित्त मंत्री
  • मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो सेवा होगी शुरू : वित्त मंत्री
  • देश में दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी: वित्त मंत्री
  • रेलवे के लिए बजट में 1.10 लाख करोड़ का प्रावधान: वित्त मंत्री
  • 72 प्रतिशत ट्रेनें बिजली से चलेंगी: वित्त मंत्री
  • बजट में असम की सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ रुपये : वित्त मंत्री
  • बजट में असम की सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ रुपये : वित्त मंत्री
  • रेलव के लिए 2030 करोड़ की योजना तैयार: वित्त मंत्री
  • कैपिटल एक्सपिंडेचर के लिए 5.54 लाख करोड़ रुपए का बजट, 34 प्रतिशत की बढोत्तरी: वित्त मंत्री
  • कैपिटल एक्सपिंडेचर 4.39 लाख करोड़ 2020-21 में खर्च हुए, बजट 4.21 लाख करोड़ रुपए था : वित्त मंत्री
  • 4 नए नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेंगे : वित्त मंत्री
  • साफ हवा के लिए 2217 करोड़ रुपये का आवंटन: वित्त मंत्री
  • स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए करेंगे काम : वित्त मंत्री
  • NHAI को मॉनेटाइज करने के लिए FDI लाएंगे : वित्त मंत्री
  • स्वास्थ्य बजट में 2 लाख 38 हजार करोड़ रुपये आवंटित : वित्त मंत्री
  • स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि : वित्त मंत्री
  • कोविड वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का आवंटन: वित्त मंत्री
  • मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क बनेंगे: वित्त मंत्री
  • जलजीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ खर्च आएगा: वित्त मंत्री
  • शहरों के लिए जलजीवन मिशन लॉन्च होगा: वित्त मंत्री
  • 20 साल पुराने प्राइवेट और 15 साल पुराने कमर्शियल व्हीकल स्क्रैप होंगे: वित्त मंत्री
  • पहली बार व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी आएगी: वित्त मंत्री
  • मिशन पोषण 2.0 लॉन्च होगा: वित्त मंत्री
  • पब्लिक हेल्थ की जानकारी के लिए वेबसाइट लॉन्च होगी: वित्त मंत्री
  • प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का खर्च केंद्र उठाएगा : वित्त मंत्री
  • प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में अगले 6 वर्षों में 64180 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
  • हमारी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए तैयार: वित्त मंत्री
  • पिछले साल हमने राहत के लिए 5 मिनी बजट के बराबर कदम उठाए हैं: वित्त मंत्री
  • पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लॉन्च होगी: वित्त मंत्री
  • बजट का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा: वित्त मंत्री
  • पहला पिलर स्वास्थ्य और कल्याण है: वित्त मंत्री
  • बजट 6 पिलर पर आधारित होगा: वित्त मंत्री
  • आपदा में अवसर वाला है बजट, आत्‍मनिर्भर भारत का विजन हो रहा है पेश: वित्त मंत्री
  • आज आत्मनिर्भर भारत का बजट पेश कर रही हूं: वित्त मंत्री
  • सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए सभी राहत कदम 27.1 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी के 13 प्रतिशत के बराबर हैं: वित्त मंत्री
  • 100 देशों को कोरोना वैक्सीन देगा भारत : वित्त मंत्री
  • 8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस दी गई : वित्त मंत्री
  • बजट ऐसे हालातों में तैयार किया गया जो पहले कभी देखे नहीं गए थे: वित्त मंत्री
  • 80 करोड़ लोगों को दिया मुफ्त राशन : वित्त मंत्री
  • 2.76 लाख करोड़ का गरीब कल्याण बजट

क्या क्या महंगा हुआ
मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन

क्या क्या सस्ता हुआ
स्टील से बने सामान
सोना
चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान
वित्त मंत्री सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा बजट भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाय टैबलेट से पढ़ा. सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं. इस बार का बजट कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *