रांची:सीआरपीएफ अधिकारी के घरवालों पर काम करने वाली ने किया जानलेवा हमला, चार जख्मी , फिर की आत्महत्या

रांची: रांची में सीआरपीएफ में तैनात मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत आनंद सुरीन के घर काम करने वाली मेड ने घर के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने परिवार के सदस्यों पर ओखल से जानलेवा हमला किया।  जिससे परिजन बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में कमांडेंट के 7 साल के बेटे प्रियांक सुरीन, 78 वर्षीय मां एलिस सुरीन और 80 वर्षीय सास सुभानी होरो शामिल हैं। फिलहाल सभी मेडिका अस्पताल के आईसीयू में वार्ड में एडमिट हैं और इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डिप्रेशन में थी मेड

बताया जाता है कि मेड सलोनी होरो सुरीन के यहां पिछले आठ साल से काम कर रही थी। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वह अवसाद में थी। 3 तारीख को रिनपास में दिखाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने एडमिट नही किया था।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घर में हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। उस फुटेज में मेड पहले वह उनकी बेटी पर हमला करते हुए दिख रही है। लेकिन वह बच के भाग जाती है। इसके बाद फुटेज में वो 7 वर्षीय बेटे पर बेरहमी से हमला करते हुए दिख रही है। वह लगभग 4-5 बार उसके सिर पर हमला की है। बरियातु थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।
इससे पहले परिवार के सदस्य की चीखें सुनकर, साइट पर काम करने वाले मजदूरों ने नौकरानी को पकड़ लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने कहा कि जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी गुरुवार की रात अस्पताल से घर लौटे तो, उन्होंने नौकरानी को छत के पंखे से लटका पाया।

अधिकारी ने मीडिया को बताया, सलोनी पिछले 7 से 8 सालों से हमारे घर पर काम कर रही थी। चार दिन पहले, वह डिप्रेशन में चली गई थी। हम उसे इलाज के लिए केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे दवाइयां दीं और हमें उसे घर रखने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *