झारखंड: हरिहरगंज के बीडीओ को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

♦Laharnews.com Correspondent ♦
हरिहरगंज /पलामू (झारखंड): झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड के बीडीओ जागो महतो को सात हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार तेतेरिया निवासी संतोष यादव ने ब्यूरो के प्रमंडलीय कार्यालय में आवेदन देकर कूप निर्माण में बीडीओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। एसीबी ने मामले की सत्यता जांच की। इसके बाद एक टीम गठित की। योजना के तहत शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय सरकारी आवास में जैसे ही आवेदक संतोष यादव ने बीडीओ को सात हजार रुपये रिश्वत दी, तत्काल एसीबी की टीम ने बीडीओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बीडीओ को प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित कार्यालय ले जाया गया, फिर बीडीओ को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार बीडीओ जागो महतो के अलावा अंचलाधिकारी, सीडीपीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में थे। मालूम हो कि इससे पहले नौ फरवरी को एसीबी की टीम ने तरहसी प्रखंड के पंचायत सचिव को रिश्वत लेने पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *