रांची:  सिलागाई में मेले का उद्घाटन, मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा- वीर बुधु भगत ने जमीन बचाने के लिए संघर्ष किया

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रांची के चान्हो प्रखंड स्थित सिलागाई गांव पहुंच कर अमर शहीद वीर बुधु भगत को श्रद्धांजलि दी एवं दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया।  इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की और आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. दिवाकर मिंज भी उपस्थित थे। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा, वीर बुधु भगत ने 1832 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लरका विद्रोह आंदोलन की शुरुआत की थी जब यहां के आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही थी, जमींदारों को बाहर से बसाया जा रहा था, तब हमारे पुरखों ने वीर बुधु भगत के नेतृत्व में जमीन बचाने के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि वीर बुधु भगत को इतिहास में वह जगह नहीं मिली, जिसके वे वास्तविक हकदार थे। वीर बुधु भगत अपने दो वीर पुत्रों हलधर और गिरधर तथा दो बेटियां रूनकी और झुनकी के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये।
वित्तमंत्री ने कहा, गठबंधन सरकार अपने हर वायदे को पूरा करने में जुटी है, मनरेगा की मजदूरी तरह बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है, इसका लाभ अप्रैल महीने से मिलने लगेगा, जबकि विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि को भी बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है, पेंशन राशि बढ़ाने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *