झारखंड में एक मार्च से खुल जाएंगे स्कूल-काॅलेज, कोचिंग और सिनेमा घर

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक

★सभी सरकारी कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
★सभी कॉलेज और संस्थान में लगी रोक समाप्त
★एयरपोर्ट पर कोविड सैम्पल लेने की व्यवस्था हो
★आठवीं, नौंवी और 11वीं की कक्षाएं मार्च से शुरू करें
★जुलूस पर रोक जारी रहेगी


♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में 1 मार्च से स्कूल-काॅलेज, कोचिंग संस्थान, पार्क, सिनेमा खुल जाएंगे। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, कोरोना संक्रमण काल अभी समाप्त नहीं हुआ है। राज्यवासी इसे नजरअंदाज न करें। इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। लोगों को जागरूक करने का अभियान रुकना नहीं चाहिए। इसके साथ ही राज्य सरकार कॉलेज, कोचिंग संस्थान, पार्क, सिनेमाघर, कौशल विकास केंद्र, आठवीं, नौवीं और 11वीं के क्लास शुरू करने पर लगे प्रतिबंध को एक मार्च 2021 से समाप्त कर देगी। 25 फरवरी से आईटीआई शुरू करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि उनकी परीक्षा लेनी आवश्यक है। यूनिवर्सिटी यूजीसी की गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करने को स्वतंत्र हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में तय किया गया कि सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने किया जा सकता है। पार्क में लगा प्रतिबंध भी एक मार्च से हटाया जा रहा है। गाइडलाइंस का हनन किसी हाल में नहीं होने देने की हिदायत दी गयी है। किसी प्रकार के खेल या कार्यक्रम के आयोजन में खुली जगह पर अधिकतम एक हजार दर्शकों के साथ आयोजित करने की अनुमति सरकार एक मार्च से दे रही है। स्विमिंग पूल फिलहाल स्पोर्टस पर्सन के लिए शुरू किये जाएंगे।

एयरपोर्ट पर जांच की व्यवस्था , पार्क जा सकेंगे लोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी जरूर आई है, लेकिन संक्रमित लोग अब भी हैं। इसके लिए एहतियात जरूरी है। रांची एयरपोर्ट और प्रमुख रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वालों के सैम्पल कलेक्शन की व्यवस्था करें। इस कार्य मे एयरपोर्ट को प्रमुखता दें। मुख्यमंत्री ने निदेश दिया किया आंगनबाड़ी केंद्रों को एक अप्रैल से शुरू करें, इससे पूर्व आंगनबाड़ी सेविका का टीकाकरण सुनिश्चित होना चाहिए।
बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अमिताभ कौशल एवं विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *