♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खिजरी विधानसभा अंतर्गत ओरमांझी प्रखण्ड के ग्राम गंगू टोली का दौरा किया। कुछ दिनों पूर्व इस गांव के प्रतिनिधि ने तिर्की से मिलकर उनके गांव एवं आस-पास में हो रहे जमीन की लूट से उन्हें अवगत कराया था। तिर्की वहां पहुँच कर उक्त स्थल पहुंचे जहां कथित तौर पर जमीन की लूट हुई है। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अंचलकर्मियो की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने नदी पर बने डैम को भी बंदोबस्त कर लिया है जिससे ग्रामीणो को सिंचाई से लेकर पशुओं को पानी पिलाने तक में भी कठिनाई हो रही है।
श्री तिर्की ने सभा को संबोधित करते हुए कहा पूरे झारखंड में बड़े पैमाने पर राज्य अलग होने के बाद से ही जमीन की लूट निरंतर जारी है किसी हाल उक्त जमीन की जमाबंदी रद्द करायी जाएगी।
प्रत्येक दिन मेरे पास ऐसे कई मामले आतें हैं जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है मैं लगातार जमीन के संबंध में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहा हूँ इसलिए कुछ अफसरों और भू-माफियाओं को खटकता हूँ। लेकन किसी चीज की परवाह किये बगैर आदिवासियों-मूलवासियों के हक अधिकार के लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने युवाओं से अपील की नशापान से दूर रहे, पढ़ाई करें।