झारखंड में बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची: झारखंड में 26 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें सभी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के बाद स्पीकर ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष के लिए दूसरा कोई नाम आता है तो उस पर विचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक इस पर निर्णय स्पीकर ही करते हैं।

हाईकोर्ट में मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने नोटिस भी दिया था, लेकिन संबंधित पक्ष हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए। मेरे न्यायाधिकरण में भी मामला चल रहा है। वैसे ही इस पर काफी देर हो चुकी है। मेरी इच्छा है कि जल्द इस पर निर्णय हो। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष की भी यही मंशा है कि सदन सुचारू रूप से चले। नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर सदन के बाधित होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बातें आएंगी उसका जवाब दिया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी में एक नहीं कई नेता हैं। बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष को लेकर चिंतन करना चाहिए और दूसरे नेता का नाम सामने लाना चाहिए।
उम्मीद है इस बार का बजट सत्र अच्छा होगा। सरकार और विपक्ष गंभीर होगी। माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार के लिए अवसर मुहैया कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *