♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान जख्मी हो गया। घटना जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रोडेद गांव के पास कैरागिनी जंगल में हुई। घायल जवान को हेलीकाॅप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची लाया लाया गया। जख्मी जवान की मेडिका हॉस्पिटल में चिकित्सा की जा रही है।
गुमला: आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान जख्मी,नक्सल विरोधी अभियान में थे शामिल






Who's Online : 0