♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची:रांची के कांके रोड स्थित तितली टोली में बीते 26 फरवरी को दंपति की हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक तेतरू पाहन के भतीजे सुमित मुंडा को गिरफ्तार किया है। वह अपने चाचा तेतरू पाहन के द्वारा खतियानी जमीन और बाइक नहीं देने से नाराज था। भतीजे ने इसी बात को लेकर गुस्से में अपने चाचा और चाची की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने हत्याकांड की जांच की और घटना के तीन दिन अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुमित मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से भतीजे ने भुजाली से मारकर पति-पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले का खुलासा करते हुए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपित आराम से अपने घर में रह रहा था।
पकड़े जाने के बाद उसने बोला कि उसका चाचा तेतरू लगातार जमीन बेच रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि बीते 26 फरवरी को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड तितली टोली में एक बंद कमरे में दंपति की लाश बरामद की गई थी। पति के सिर और गले में प्रहार किया गया था, जबकि पत्नी का गला रेता गया था। महिला के सीने में भी नुकीले हथियार से प्रहार के निशान देखे गए थे। हालांकि हत्या में इस्तेमाल किए गए किसी भी प्रकार के धारदार हथियार की बरामदगी नहीं हुई।