♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची, झारखंड के मतदाता भी अब आधार कार्ड की तरह मतदाता फोटो पहचान पत्र (e-EPIC) डाउनलोड कर सकेंगेा भारत निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में डिजिटल मतदाता पहचानपत्र डाउनलोड करने की सुविधा उन नए मतदाताओं को प्रदान की है, जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 में अपने यूनिक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए हैं। गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक यह सुविधा झारखंड में 1,20,788 नए मतदाताओं के लिए है। नए निबंधित मतदाता भी भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल पर खुद को निबंधित कर डिजिटल फोटो मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
के रवि कुमार ने बताया कि इसे डाउनलोड करने के लिए एक मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 15 मार्च तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर इस कार्य को करवाएंगे। मतदाताओं के सहयोग के लिए 7 मार्च और 13 मार्च को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
आईकार्ड डाउनलोड करने के लिए कराना होगा KYC
15 मार्च के बाद अन्य सभी मतदाताओं के डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड से संबंधित कार्य शुरू किए जाएंगे। वैसे मतदाता जिनके मोबाइल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे kyc.gov.in में केवाइसी संपन्न कर निबंधित मोबाइल से डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।