♦Laharnews.com National Desk♦
पश्चिम बंगाल की सियासी अहमियत वैसे तो कई तारीखों में दर्ज है, लेकिन रविवार यानी 7 मार्च भी वहां की राजनीति के लिए खास होने वाली है। पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार को उखाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी तय योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी जहां कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में चुनावी बिगुल बजाएंगे, वहीं सीएम ममता बनर्जी सिलीगुड़ी और दार्जीलिंग में सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर महिलाओं के साथ रोड शो करेंगी। आज बंगाल में दोनों की टक्कर देखने को मिलेगी। लिहाजा रविवार को ब्लॉकबस्टर सियासी मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद मोदी की कोलकाता में आज पहली रैली होगी। भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि भाजपा समर्थकों से यहां का ब्रिगेड मैदान छोटा पड़ जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर नजर आ सकते हैं। पीएम मोदी की रैली दोपहर 2 बजे होगी।