♦Laharnews.Com National Desk♦
कोलकाता की विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और उनके नेतृत्व में चल रही मौजूदा पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा हमला किया है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करने से पहले दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
मोदी ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी पर पूरी तरह से हमलावर रहे। उन्होंने लोगों से कहा, बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था, लेकिन आप सिर्फ एक भतीजे की बुआ बनकर रह गईं। बंगाल के लोग आपसे केवल यही एक सवाल पूछ रहे हैं। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। ममता दीदी पर घोटाला का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां भ्रष्टाचार का ओलंपिक गेम होना चाहिए।
दीदी अपनी तिजोरी भरती रहीं। केन्द्र से मिली राशि का लाभ लोगों को नहीं मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया। लेकिन आप मुझे बताएं, क्या टीएमसी पिछले 10 वर्षों में यहां आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रही है? मां, मानुष, माटी की हालत से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। सड़कों पर और उनके घरों में माताओं पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में, एक 80 वर्षीय मां पर क्रूरता ने पूरे देश के सामने अपका क्रूर चेहरा दिखाया। मैं दीदी को बहुत समय से जानता हूं। वह वही व्यक्ति नहीं है, जिसने वामपंथ के खिलाफ आवाज उठाई थी। वह अब किसी और की भाषा बोलती हैं। आपने बंगाल को विकास के बजाय अलगाव की ओर धकेल दिया है और इसी वजह से कमल खिल रहा है। आपने लोगों को धार्मिक तर्ज पर विभाजित किया। इसी वजह से कमल खिल रहा है।
लोगों से मोदी ने कहा- लोकसभा चुनाव में टीएमसी हाफ हो गयी। विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी। भाजपा को निडर होकर वोट दें, खराब शासन के खिलाफ वोट करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं। लेकिन उन्हें नहीं पता की 130 करोड़ लोग मेरे दोस्त हैं। चायवाले हमारे दोस्त हैं। चाय वालों और गर्भवती महिलाओं के लिए एक हजार करोड़ की योजना ला रहा है।
मोदी ने कहा- ममता बनर्जी भवानीपुर की बजाय स्कूटी से नंदीग्राम चली गयीं। लेकिन जनता वहां भी आपके कामों का हिसाब लेगी।
मोदी ने कहा कि अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा। 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा। केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा, तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं। भाजपा सरकार में यहां परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया में एक पारदर्शी व्यवस्था फिर से खड़ी होगी। यहां नई शिक्षा नीति पर भी बल दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, डॉक्टर और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई बांग्ला भाषा में हो इस पर भी जोर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे नष्ट हो गई है। भाजपा इस व्यवस्था को मजबूत करेगी। हम सरकार, पुलिस और प्रशासन में सार्वजनिक विश्वास को फिर से स्थापित करने के लिए बदलाव लाएंगे। मैं आपको श्आसोल पौरिवर्तनश्में विश्वास दिलाने के लिए आया हूं। बंगाल के विकास में, बंगाल की स्थिति को बदलने में, बंगाल में निवेश और उद्योगों को बढ़ाने में और बंगाल के पुनर्निर्माण में विश्वास दिलाने आया हूं। मैं यहां आपको यह विश्वास दिलाने के लिए आया हूं कि हम किसानों, व्यापारियों, बहनों और बेटियों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर पल जीएंगे।






Who's Online : 0