♦Laharnews.com Correspondent ♦
तोरपा (खूंटी): पटना से राउरकेला जा रही यात्री बस ताज के चालक अब्दुल खान की मौत हार्ट अटैक से हो गयी। तोरपा रेफरल अस्पताल में बस के चालक अब्दुल खान ने अंतिम सांस ली। मौत के बाद उनके परिजन गुमला स्थित पैतृक गांव शव को लेकर चले गये। मौत से पहले तपकरा में रह रहे बड़े भाई को तबीयत ठीक नहीं होने की जानकारी उन्होंने दी थी।
घटना के सिलसिले में बस कंडक्टर ने बताया कि सोमवार की रात्रि पटना बस स्टैंड से सवारियों को लेकर डेली सर्विस ताज नामक बस राउरकेला के लिए निकली। मंगलवार की सुबह बरही के पास चालक अब्दुल ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। बस की स्टेरिंग अपने सहयोगी को थमाकर आराम करने लगे। ओरमांझी के पास बस खड़ी और अब्दुल शौच करने गए।
वहां से चलने के बाद उन्होंने कहा कि आगे रास्ते में कोई अस्पताल अगर मिले तो उपचार करवा लेंगे। लगभग 5 बजे तोरपा रेफरल अस्पताल पहुंच कर बस खड़ी कर दी गई। वह अस्पताल में इलाज कराने गए। इलाज के क्रम में ही हार्ट अटैक आ गया। इससे अब्दुल की मौत हो गई।