♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया झारखंड चैप्टर की बैठक आज यहां अध्यक्ष प्रो बिरेंद्र उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। बैठक में प्राथमिक विद्यालय के स्तर से ही कुड़ुख भाषा में शिक्षा प्रदान करने, शिक्षकों के लिए प्राथमिक विद्यालय एवं इन्टर कॉलेज में भी सृजित करने और कुड़ुख की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी है। बैठक में कहा गया कि इंटर स्तर पर बड़ी संख्या में कुड़ुख विषय लेकर छात्र पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। इस वजह से कुड़ुख भाषा में इंटर पास करने इच्छुक छात्रों आगे की शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉ हरि उरांव,डॉ बंदे खलखो, साधु उरांव, महासचिव प्रो हेमन्त टोप्पो, प्रो कोरनालियुस मिंज,प्रो धीरज उरांव, प्रेमचंद उरांव , फेकुवा उरांव, आरती कुमारी, सुनिता कुमारी,सारदा तिर्की, राजकिशोर गिद्ध और सुनिता कुमारी मौजूद थे।