मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का आरोप,सीएम को लिखी चिट्ठी, महाराष्ट्र के गृहमंत्री हर महीने सौ करोड़ रुपये मांगते थे

♦Laharnews.com National Desk♦
मुबंई पुलिस कमिश्नर पद से हटाये गये परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर वसूली कर प्रतिमाह 100 करोड़ रुपये मांगने का अरोप लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे को पत्र लिखा है। परमबीर सिंह के आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गयी है। भाजपा ने वहां के गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के बाद यह पूरा मामला सामने आया है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया है कि इस पूरे मामले में गृह मंत्री अनिल देशमुख शामिल हैं। इसके साथ ही एक बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वझे को उनके पास 100 करोड़ रुपये प्रति माह वसूली के रूप में देने को कहा था। हालांकि देशमुख ने इन आरोपों से खुद को अलग किया है।

परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। यहां उन्होंने सचिन वझे को बार-बार हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था। दावा किया गया है कि वझे ने यह बात खुद परमबीर सिंह को बतायी थी। मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के बाद वझे फिलहाल एनआईए की गिरफ्त में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *